आप मेरी शादी के टाइम कहाँ थे ?

एक आदमी रस्ते से जा रहा था उसे एक आवाज़ सुनाई दी ” रुको ”
और वो रुक गया तभी उसके पास से एक ट्रक तेज़ी से गुज़रा और उसकी जान बच गयी….
उसने उस आवाज़ का शुक्रिया अदा किया और चल पड़ा ………
कुछ दिनों बाद वो पहाड़ी रस्ते से गुज़र रहा था उसे फिर आवाज़ सुनाई दी ” रुको ”
जैसे ही वो रुका आगे वाली पहाड़ी गिर गयी और उसकी फिर से जान बच गयी
आदमी ने फिर से शुक्रिया अदा करते हुए पूछा आप कौन हो जो
हर बार मेरी जान बचते हो ? और मेरी शादी के टाइम कहाँ थे ?
जवाब आया ” आवाज़ मैंने उस वक़्त भी दी थी अब DJ बजवा ले या आवाज़ सुनले |
————————————–
दो समधी ड्रिंक करने बैठे:
लड़के का पिता “कितना पानी डालूँ?”
लड़की का पिता “नो वॉटर!”
लड़के का पिता “क्यों?”
लड़की का पिता “हमारे यहां बेटी के घर का पानी नहीं पीते!”
ये होते हैं संस्कार!!!
————————————–
पहला दोस्त : भाई कहाँ है ?
दूसरा दोस्त : शॉपिंग भाभी के साथ
पहला दोस्त : : लड़की कब पटाई ?
दूसरा दोस्त : नहीं यार भाई की Gf है ?
पहला दोस्त : और ये भाई कौन है ?
दूसरा दोस्त : तू और कौन.. |
————————————-
कल एक दोस्त उपदेश ठोक रहा था….
“लोहा लोहे को काटता है ”
” हीरा हीरे को काटता है ”
तभी पीछे से आकर उसे कुत्ते ने काट लिया……
उपदेश खत्म…|
also like :-
लडकियो के शरीर का वह कौनसा अंग है जो जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले चला जाता है ?
One thought on “आप मेरी शादी के टाइम कहाँ थे ?”