Will Friendship day Shayari Hindi Ever Rule the World?

Friendship day Shayari Hindi – हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस वर्ष यह 4 अगस्त 2020 को मनाया जाएगा। यह दिन दोस्तों और दोस्ती को सम्मान देने का दिन है। दोस्ती का रिश्ता बहुत खूबसूरत रिश्ता होता है। इस रिश्ते को मनाने और मजबूत करने के लिए फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। यहां हम फ्रेंडशिप डे पर कविता लेकर आए हैं, जिसके माध्यम से आप अपने दोस्तों के प्रति अपनी भावनाओं और प्यार को व्यक्त कर सकते हैं। हैप्पी फ्रेंडशिप डे शायरी हिंदी में 2020।
Will Friendship day Shayari Hindi Ever Rule the World?

funny jokes in hindi with images for facebook
ज़िन्दगी है छोटी, हर पल में खुश रहो
ऑफिस में खुश रहो, घर में खुश रहो …
आज पनीर नहीं है , दाल में ही खुश रहो
आज जिम जाने का समय नहीं , दो कदम चल के ही खुश रहो …
आज दोस्तों का साथ नहीं, टीवी देख के ही खुश रहो
घर जा नहीं सकते तो फ़ोन कर के ही खुश रहो …
आज कोई नाराज़ है, उसके इस अंदाज़ में भी खुश रहो
जिसे देख नहीं सकते उसकी आवाज़ में ही खुश रहो …
जिसे पा नहीं सकते उसकी याद में ही खुश रहो
Laptop न मिला तो क्या , Desktop में ही खुश रहो …
बिता हुआ कल जा चूका है , उसकी मीठी यादों में ही खुश रहो …
आने वाले पल का पता नहीं … सपनो में ही खुश रहो ………….
कोई ना मिले तो अपने आप में खुश रहो…

दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,??
दोस्ती वो भी नहीं जो मुस्कान देती है,
अरे सच्ची दोस्ती तो वो है..??
जो पानी में गिरा हुआ आंसू भी पहचान लेती है|

❤️happy friendship day my all friends ❤️

?फूल है गुलाब? का तोड़ ❎मत देना
?दोस्त❤हूँ आपका ?छोड़ ?मत देना?

????HAPPY FRIENDSHIP DAY,???? LOVE YOU ALL ????

happy friendship day friends

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

Hi … Lovely Gm my dear friends…
Hv a lovely n Blessed day…!
Enjoy your happy Blessed Weekend..!
❤️❤️?❤️❤️?❤️❤️

दिन आते हैं दिन जाते हैं,
कुछ लम्हे आपके बिन गुजर नहीं पाते हैं,
तमाम लम्हों को समेट कर देखूं तो
आप जैसे दोस्त बहुत याद आते हैं।।
-Happy Friendship Day

radhe kisna. …friends ki pagl pnthi ???

Hi .. Beautiful GN my dear friends…
Hv a beautiful n Blessed night.
SD GOD bless U all
Enjoy your happy Blessed Weekend..!❤️❤️??❤️❤️??❤️❤️

कोई इतना चाहे तो बताना
कोई इतने नाज तुम्हारे उठाए तो बताना
दोस्ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे
कोई हमारी तरह निभाए तो बताना।
रिश्तों में प्यार की मिठास रहे,
कभी न मिटने वाला एहसास रहे,
कहने को तो छोटी सी है ये जिंदगी,
लम्बी हो जाएगी, अगर आप जैसे प्यारे दोस्त का साथ रहें।

सच्ची दोस्ती बेजुबान होती है,
यह आंखों से बयां और दिल में अहसास होती है,
दोस्ती में दर्द मिले तो क्या,
दर्द में ही दोस्त की पहचान होती है।

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो
करके यकीं मुझपे मेरे पास आके देखलो
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग
जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

दिन आते हैं, दिन जाते हैं, कुछ लम्हे आपके बिना गुजर नहीं पाते हैं
इन्ही लम्हों को समेट कर देखूं तो आप जैसे दोस्त बहुत याद आते हैं।

किस हद तक जाना है यह कौन जानता है,
कौनसी मंजिल पाना है यह कौन जानता है,
दोस्ती के ये पल जीभर के जी लो,
किस रोज बिछड़ जाएं ये कौन जानता है।

ऐ बारिश जरा थम के बरस
जब मेरा यार आए तो जम के बरस।
पहले न बरस कि वो आ न सके
फिर इतना बरस कि वो जा न सके।

???दोस्तो के इस कदर सदमे उठाए जान पर,
दिल से दुश्मन की शिकायत का गिला जाता रहा.???❤❤❤

फ्रेंडशिप डे 2020
ऐसा नहीं कि आपकी याद आती नहीं,
खता सिर्फ इतनी कि हम बताते नहीं,
दोस्ती/रिश्ता आपसे अनमोल है हमारे लिए,
समझते है इसलिए जताते नहीं।
2020 फ्रेंडशिप डे
ना रहे कोई गिला-शिकवा इतनी वफा देंगे,
आपकी एक ख़ुशी की खातिर आँसू तक बहा देंगें,
कभी ना भूलेंगे आपकी दोस्ती को हम,
दूर रहकर भी आपको दिल से दुआ देंगे।
2020 हैप्पी फ्रेंडशिप डे
जो दिल के हो करीब उसे रूसवा नहीं करते,
यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,
खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,
अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते।
Friendship day 2020
याद तुम्हारी ना आए ऐसा हम होने नहीं देंगे,
दोस्त तुम्हारे जैसा हम खोने नहीं देंगे,
एक दो एसएमएस करते रहना,
वरना रात को हम सोने नहीं देंगे।
new whatsapp status 2020
वक्त मिले तो हमें भी याद कर लेना,
पल-पल ना सही दिन में एक बार याद कर लेना,
दोस्त होंगे आपके हजार पर हम भी उनमे से एक है,
इतना याद कर लेना।
new love status video 2020
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी।
whatsapp status video 2020
गुनाह करके सजा से डरते है,
जहर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं हमें,
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते हैं।
new whatsapp status video 2020
करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जन्म में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
मित्रता दिवस 2020
आपसे मिलने की चाहत हमेशा रहेगी,
आपको भूलकर ये जिंदगी ना रहेगी,
आपसे हमारी दोस्ती तब तक रहेगी,
जब तक ये दुनिया सलामत रहेगी।
One thought on “Will Friendship day Shayari Hindi Ever Rule the World?”