बुरी नजर वाले तेरा मुँह काला ऐसा हकीकत में होता तो !

आधी रात को बेडरूम का टेलिफोन बजा।
पति (पत्नी से) – कोई मेरे बारे में पूछे तो कह देना मैं घर पर नहीं हूँ।
पत्नी (फोन उठा कर) – मेरे पति घर पर ही हैं, कह कर फोन काट दिया।
पति (चिढ़ते हुए) – मैंने कहा था न कोई मेरे बारे में पूछे तो कहना मेैं घर पर नहीं हूँ।
पत्नी (तिलमिलाते हुए) – शांत रहो, हर बार जरूरी नहीं की तुम्हारा ही फोन हो।
———————-
भारत में जितनी भी गाड़ियों के पीछे लिखा होता है
“बुरी नजर वाले तेरा मुँह काला”
.
.
.
.
आप यकीन मानो अगर ऐसा हकीकत में होतातो अब तक हमारा देश वेस्ट इंडीज बन चुका होता !!
also like :-
One thought on “बुरी नजर वाले तेरा मुँह काला ऐसा हकीकत में होता तो !”