दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं, लड़कियाँ जरूर पढ़े ये शायरी

दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती सुख दुःख की पहचान होती है,
रूठ भी जाये हम तो दिल से मत लगाना,
क्योंकि दोस्ती थोड़ी सी नादान होती है।
दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं,
चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं,
ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं,
पर पाने की कोशिश बार-बार करते है।
मेरे दिल की मजबूरी को कोई इलज़ाम न दे,
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम न ले,
तेरा वहम है कि मैंने भुला दिया तुझे,
मेरी एक भी साँस ऐसी नहीं जो तेरा नाम न ले।
महफ़िल में कुछ तो सुनाना पड़ता है,
ग़म छुपाकर मुस्कराना पड़ता है,
कभी हम भी थे उनके दोस्त…
आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता है।
दोस्ती में किसी का इम्तिहान न लेना,
निभा न सको वो किसी को वादा न देना,
जिसे तुम बिन जीने की आदत न हो,
उसे जिंदगी जीने की दुआ न देना।
also like :-
Barish Shayari In Hindi 140
One thought on “दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं, लड़कियाँ जरूर पढ़े ये शायरी”