Fifa Club World Cup 2018 Qualifying Groups
Fifa Club World Cup 2018 Qualifying Groups
फीफा वर्ल्ड कप 2018 के लिये तैयार हो जाइये क्योंकि फुटबाल का जूनून सिर चढ़कर बोलने वाला है..

रूस के इन 12 स्टेडियमों में होगा फीफा विश्व कप 2018, खास पहचान रखते हैं ये स्टेडियम
21वें फीफा विश्व कप की मेजबानी करने के लिए रूस के 12 खूबसूरत स्टेडियम सजकर तैयार हैं। साल 2006 के बाद पहली बार किसी यूरोपियन देश में फुटबॉल विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में इसकी मेजबानी करने वाले स्टेडियमों का खूबसूरत होना लाजमी है। आइए जानते हैं विश्व कप 2018 के इन 12 खूबसूरत स्टेडियमों के बारे में
लुझनिकी स्टेडियम (मास्को)
क्षमता 81,006 दर्शक, लागत 27 हजार करोड़ रूपए
1950 में बना यह स्टेडियम दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में से एक है। शुरुआत में एथलेटिक्स के मुकाबले आयोजित करने वाले इस स्टेडियम को 1980 के ओलंपिक के बाद पूरी तरह से फुटबॉल मैचों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। पिछले साल नवंबर में यहां अर्जेंटीना ने एक दोस्ताना मुकाबले में रूस को 1-0 से हराया था।
रूस में होने वाले फुटबॉल विश्व कप के लिए शनिवार को फीफा के अतिरिक्त टिकट जारी करने के एक घंटे के अंदर ही 1,20,000 टिकट बिक गए. अब कुछ चुनिंदा मैचों के ही अतिरिक्त टिकट बचे हैं. फुटबॉल प्रशंसकों को टिकट की उपलब्धता की जानकारी फीफाडॉटकॉम/टिकट्स वेबसाइट पर यातायात लाइट जैसी प्रणाली से दी जाएगी, जहां 15 जुलाई तक टिकटों की बिक्री होगी.
विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री शुरू होने के बाद विश्वभर के फुटबॉल प्रशंसकों को 25 लाख से ज्यादा टिकट जारी किए जा चुके हैं. जिन प्रशंसकों को टिकट नहीं मिला है, उनके लिए उम्मीद खत्म नहीं हुई है. वेबसाइट पर टिकटों की पुन:बिक्री की संभावना है. वर्ल्ड कप के मुकाबले 14 जून से शुरू होंगें