सलमान खान के लिए दिव्यांग फीमेल फैन ने पैर से जबरदस्त पेंटिंग बनाई है
For Salman Khan, Divyang Female Fan has made tremendous painting with leg | सलमान खान के लिए दिव्यांग फीमेल फैन ने पैर से बना दी पेंटिंग की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है

लड़की का ये टैलेंट देख सलमान ने उसकी काफी तारीफ की है। वीडियो शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, भगवान तुम्हारी रक्षा करे! ढेर सारा प्यार। सलमान की इस फैन ने भाईजान की इतनी जबरदस्त पेंटिंग बनाई है कि एक आप भी इसकी तारीफ किए बिना नहीं रुक पाएंगे। इस वीडियो में एक और खास बात है, वो ये कि जब फैन पेंटिंग बना रही है उस वक्त बैकग्राउंड में सलमान का ही सॉन्ग ‘तेरी चुनरिया दिल ले गई’ चल रहा है।
For Salman Khan, Divyang Female Fan has made tremendous painting with leg | सलमान खान के लिए दिव्यांग फीमेल फैन ने पैर से बना दी पेंटिंग की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है