गर्लफ्रेंड की सहेली को पटाने के 2 आसान तरीके !
Girlfriend Ki Saheli Ko Padhne Ke 2 Aasan Tarike

कुंवारों की प्रार्थना:
हे भगवान, सावन आने से पहले
कोई मोहब्बत बरसाने वाली दे दे।
ज्ञानी बाबा:
गर्लफ्रेंड की सहेली को पटाने के 2 आसान तरीके
पहला तरीका तो मैं
किसी कीमत पर नहीं बताऊंगा
और दूसरा भी क्यों बताऊँ
साला यहां मैं एक गर्लफ्रेंड के लिए तरस रहा हूँ
और तुम लोगों को गर्लफ्रेंड की सहेली भी चाहिए।
पति और पत्नी का झगड़ा हो गया
और नौबत तलाक़ तक आ गई,
जज: तुम अपने पति से क्यों तलाक़ लेना चाहती हो
औरत- मुझे इसके साथ नहीं रहना
जज- पर तुम्हारा पति तो कबड्डी चैंपियन है?
औरत- यही तो दिक्कत है, कुछ करता ही नहीं
बस छू कर भाग जाता है।
लड़कियां कहती हैं कि हम आज के ज़माने की
लड़कियां हैं,
हम लड़के तो जैसे हड़प्पा की खुदाई से निकले हैं।
पते की बात:
शादी का लड्डू खा कर लोग तब पछताते हैं
जब बाद में नई नई मिठाइयां दिखाई देती हैं।
Also Like :-