happy dussehra and ram navami full story in hindi
happy dussehra and ram navami full story in Hindi
हर त्योहार लाता है जीवन में बहार ईश्वर के दर पर मनुष्य की दरकार करो जीवन में सभी का सत्कार बधाई हो बधाई दशहरे का त्यौहार नमस्कार दोस्तों अपने चैनल दीपावली में बुराई पर अच्छाई की जीत झूठ पर सच्चाई की जीत के त्यौहार दशहरा जिसे दशमी भी कहा जाता है दशहरा एक जीत का जश्न के रूप में मनाया जाने वाला त्योहार है जबकि मान्यता सबकी अलग-अलग होती है आज के वक्त में बुराई पर अच्छाई की जीत का ही प्रतीक है और हमें प्रतिवर्ष अपने से किसी एक बुराई को खत्म कर विजयदशमी के दिन इनका जश्न मनाना चाहिए बुराई पर अच्छाई झूठ पर सच्चाई की जीत अहम ना करो गुरु पर यही है इस दिवस की थी दशहरा कब मनाया जाता है
यह अश्वनी मां की शुक्ल पक्ष की दशमी के दिन मनाया जाता है नवरात्रि के 9 दिनों के बाद विजय पर्व के रूप में दशहरा विजयदशमी के रूप में मनाया जाता है इस बार दशहरा कब मनाया जाएगा आप डिस्क्रिप्शन में देख सकते हैं दशहरे पर्व की कहानी कुछ इस प्रकार से है दशहरा के दिन के पीछे कई कहानियां हैं जिनमें सबसे प्रचलित कथा है भगवान राम का युद्ध जीतना अर्थ अर्थ रावण की बुराई का विनाश कर उसके घमंड को तोड़ना राम अयोध्या नगरी के राजकुमार थे उनकी पत्नी का नाम सीता था
एवं उनके छोटे भाई थे जिनका नाम लक्ष्मण राम के पिता राजा दशरथ राजा दशरथ की पत्नी के कई के कारण राम लक्ष्मण और सीता तीनों को 14 वर्ष के वनवास के लिए अयोध्या नगरी छोड़ कर जाना उसी बनवास काल के दौरान रावण ने सीता का अपहरण कर लिया रावण महाबल शाली राजा था जिसके सोने की लंका थी लेकिन उसमें अपार अहंकार था शिव भक्त था और खुद को भगवान विष्णु का दुश्मन बताता था
वास्तव में रावण के पिता विश्रवा एक ब्राह्मण थे एवं माता राक्षस कुल की थी इस रावण में भ्रमण के सामान्य ज्ञान था एवं एक राक्षस के समान शक्ति पर इन्हीं दो बातों का रावण में अहंकार था जिसे खत्म करने के लिए भगवान विष्णु ने राम अवतार लिया था !
hello sir, i visit your website always, very useful for us. Thanks sir
nice sir i visit your website always, thanks sir
you welcome