Jo Dil Me Hote Hai Wo Kismat Me Nahi Hote Hindi love Shayari

Read here latest Information of collection to Jo Dil Me Hote Hai Wo Kismat Me Nahi Hote Hindi love Shayari, True Love Dard Bhari Hindi Shayari

?लव मैरिज की दुनिया में आशिकी की धूम
हाथों में मेरे किताब…
और सामने तेरा किताबी चेहरा
किताब पढ़ा जाता नही..
और तेरा चेहरा पढ़ने आता नही।?
❤इस मोहब्बत की किताब के,
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बरबाद हुए।❤

?शुक्रिया जिंदगी जीने का हुनर सिखा दिया,
कैसे बदलते हैं लोग चंद कागज़ के टुकड़ो ने बता दिया,
अपने परायों की पहचान को आसान बना दिया,
शुक्रिया ऐ जिंदगी जीने का हुनर सिखा दिया।?
?कागज की कश्ती से पार जाने की ना सोच,
उड़ते हुए तूफानों को हाथ लगाने की ना सोच,
ये मोहब्बत बड़ी बेदर्द है इससे खेल ना कर,
मुनासिब हो जहाँ तक दिल बचाने की सोच।?
?मेरी यादें, मेरा चेहरा, मेरी बातें रुलायेंगी,
दूर रहने पर, गुज़री मुलाकातें रुलायेंगी,
दिन तो चलो तुम काट भी लोगे फसानों में,
जहाँ तन्हा रहोगे तुम, तुम्हें रातें रुलायेंगी।?

?सजा कैसी मिली मुझको तुमसे दिल लगाने की,
रोना ही पड़ा है जब कोशिश की मुस्कुराने की,
कौन बनेगा यहाँ मेरी दर्द-भरी रातों का हमराज,
दर्द ही मिला जो तुमने कोशिश की आजमाने की।?
? परिन्दों की फ़ितरत से आई थी वो मेरे दिल में,
ज़रा सा पंख क्या निकल आए आशियाना छोड दिया…?
also like :-
Barish ki love shayari in Quotes Hindi Love Sad
Read more : Kisi Ki Yaad Mein Shayari
One thought on “Jo Dil Me Hote Hai Wo Kismat Me Nahi Hote Hindi love Shayari”