“KGF 2 first look” फर्स्ट लुक दिलचस्प लग रहा है पर कहीं यह संजय दत्त तो नहीं?
Source: twitter
‘केजीएफ 2’ अगले साल यानी 2020 में रिलीज होगी। फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी बतौर फीमेल लीड दिखायी देंगी। और अब हम आपको बताये की फिल्म में संजय दत्त भी एक अहम किरदार में हैं। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है ‘केजीएफ 2’ में संजय ही अधीरा का रोल प्ले कर रहे हों। हालांकि मेकर्स ने अभी अधीरा की पहचान छिपाकर रखी है और कहा है कि 29 जुलाई को इससे पर्दा उठेगा।