Love of Nature | Tujhe paane Ki Khushi Ab Jeene Nahi Deti

वो प्यार जो हकीकत में प्यार होता है,
जिन्दगी में सिर्फ एक बार होता है,
निगाहों के मिलते मिलते दिल मिल जाये,
ऐसा इतेफाक सिर्फ एक बार होता है।

क्या बताऊँ अपना हाल ए दिल मैं तुम्हें,
देखूं जिधर बस एक ही नूर नजर आये,
अब बता भी दो दवा ए दर्द क्या है इसकी,
या फिर किसी जाल में फसाया है तुमने हमें।

कोई दुआ असर नहीं करती,
जब तक वो हमपर नजर नहीं करती,
हम उसकी खबर रखे न रखे,
वो कभी हमें बेखबर नहीं करती।

मोहब्बत का घना बादल बना देता तो अच्छा था,
मुझे तेरी आँख का काजल बना देता तो अच्छा था,
तुझे पाने की ख्वाइश अब जीने नहीं देती,
खुदा तू मुझे पागल बना देता तो अच्छा था।

ये आलम शौक का देखा न जाये,
वो बुत है या खुदा देखा न जाये,
ये किन नजरों से तुम ने आज देखा,
कि तेरा देखना देखा ना जाये।
also like :-
Happy Raksha bandhan in Advance With Quotes In Hindi !
One thought on “Love of Nature | Tujhe paane Ki Khushi Ab Jeene Nahi Deti”