Mumbai Plane Crash chartered plane crash in ghatkopar mumbai With CCTV Photos
Mumbai Plane Crash With CCTV Photos, चार्टर्ड प्लेन क्रैश

मुंबई: मुंबई में रिहायशी इलाके में एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हुआ है, जिसमें पायलट समेत 5 लोगों की मौत हो गई है. प्लेन हवा में क्रैश होने के साथ ही सड़क पर गिरा और घसीटते हुए एक निर्माणाधीन बिल्डिंग से जा टकराया. हादसे के बाद विमान का मलबा चारों तरफ फैल गया, लेकिन राहत की बात ये थी कि प्लेन के क्रैश के वक़्त पायलट ने बड़ी चालाकी और सूझबूझ दिखाई और सघन आबादी वाले इलाके में भी खाली जगह में प्लेन को लैंड करने की कोशिश की. क्रैश होने के साथ ही प्लेन के परखच्चे उड़ गए.
इस हादसे में मारे गए सभी लोगों की पहचान हो गई है.
विमानन मंत्रालय के डायरेक्टर जनरल ने कहा कि हादसे में दो पायलट, दो एयरक्राफ्ट इंजीनियर और एक अन्य व्यक्ति (घटना स्थल पर मौजूद) की मौत हो गई.
इस हादसे के बाद मुंबई एयरपोर्ट के मेन रनवे 09/27 को बंद कर दिया गया है.
ये दुखद हादसा मुंबई एयरपोर्ट से महज़ तीन किलोमीटर की दूरी पर हुआ. किंग एयर का सी-90 चार्टर्ड प्लेन मुंबई से सटे घाटकोपर में हादसे का शिकार हुआ. हादसे के वक़्त ये धमाका हुआ कि करीब के लोग डर गए और अफरातफरी मच गई. प्लेन का ब्लैक बॉक्स (यानि फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर) मिल गया है.
ये दुखद हादसा मुंबई एयरपोर्ट से महज़ तीन किलोमीटर की दूरी पर हुआ. किंग एयर का सी-90 चार्टर्ड प्लेन मुंबई से सटे घाटकोपर में हादसे का शिकार हुआ. हादसे के वक़्त ये धमाका हुआ कि करीब के लोग डर गए और अफरातफरी मच गई. प्लेन का ब्लैक बॉक्स (यानि फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर) मिल गया है.
चार्टड प्लेन किंग VТ-UРΖ यूवाई एविएशन का था. जिसका मालिकाना हक दीपक कोठारी के पास है. कोठारी ने यूपी सरकार से यह प्लेन खरीदा था.
कैसे हुआ हादसा
अब तक इस हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक जूहू एयरपोर्ट से टेस्ट के लिए उड़ा प्लेन हवा में क्रैश होने के साथ ही सड़क पर गिरा. हादसे के वक्त तेज आवाज सुनाई दी. जिसके बाद दुर्घटनास्थल की तरफ लोग दौरे.
मौके पर दमकल की 4 गाड़ियां और राहत कर्मी पहुंच गए हैं और बचाव का काम जारी है. राहतकर्मियों ने क्रैश प्लेन के भीतर से तीन शव बरामद कर लिए हैं. इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
कहां हुआ प्लेन क्रैश
ये प्लेन मुंबई के घाटकोपर इलाके में क्रैश हुआ है. जानकारी के अनुसार ये चार्टड प्लेन सर्वोदय हॉस्पिटल के पास गिरा. कांग्रेस के एक स्थानीय नेता ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि क्रैश हुआ प्लेन यूपी सरकार का है और प्लेन में सवार तीन लोगों के समेत चार लोगों की मौत हुई है. उन्होंने आगे कहा कि पायलट ने सूझबूझ से ऐसी जगह पर प्लेन को उतारने की कोशिश की जिसकी वजह से कम से कम लोगों की मौत हुई. मौके पर मौजूद राजीव की मौत हुई है जिनकी जेब से एक टेप निकली है. इसके बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं वो यहां काम करने वाले कोई मज़दूर रहे होंगे. 2017 की रिपोर्ट के मुताबिक, घाटकोपर इलाके में 620,000 की आबादी है.