प्यार में मरना | लड़की को चचेरे भाई ने देख लिया !

1. एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पार्क में
बैठ कर किस कर रहा था,
तो लड़की के चचेरे भाई ने देख लिया
लड़का बहुत घबरा गया कि कहीं वह जाकर
किसी को कह ना दे
उसने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा इसे सौ रूपये दे देता हूँ
शायद मान जाये और किसी से ना कहे
गर्लफ्रेंड–सौ रूपये क्यों?
यह काम तो वह कब से ही बिस रूपये में
करता आ रहा है।
2. पप्पू–दादी मुझे नींद नहीं आ रही तो चलो हम बातें
करते हैं
दादी–ठीक है
पप्पू–दादी क्या हम हमेशा पाँच ही रहेंगे
आप, मां, पापा बहन और मैं?
दादी–नहीं बेटा आपकी शादी हो जाएगी
तो हम छः हो जाएंगे
पप्पू–फिर बहन की शादी हो जाएगी और वो चली
जाएगी तो हम फिर पांच हो जाएंगे
दादी–फिर आपका बेटा हो जाएगा
तो हम फिर से छः हो जाएंगे
पप्पू–दादी फिर आप मर जाओगी
तो हम फिर से पाँच हो जाएंगे
दादी–सो जा पकाऊ कुत्ते
मेरा दिमाग मत खा
मैं तेरी शादी की बात कर रही हूँ
और तू मुझे शमशान भेजने की प्लानिंग कर रहा है।
also like : –
One thought on “प्यार में मरना | लड़की को चचेरे भाई ने देख लिया !”