संजू बाबा पर बनी फिल्म का टीजर आ गया है
संजू बाबा पर बनी फिल्म का टीज़र आया…
संजय दत्त को लेकर ‘मुन्नाभाई एम बी बी एस’ और ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फ़िल्म ‘संजू’ का पोस्टर और टीज़र आउट हो गया है। इस टीज़र में पर्दे पर संजू का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर ने दिलचस्प अंदाज़ में इस फ़िल्म के बारे में बताया है। रणबीर इस गेटअप में गज़ब लग रहे हैं और उम्मीद की जा सकती है कि हिरानी के डायरेक्शन में यह फ़िल्म भी गज़ब होगी।

संजय दत्त (जन्म २९ जुलाई १९५९) एक भारतीय अभिनेता और फ़िल्म निर्माता हैं जिन्हें हिन्दी सिनेमा में उनके काम के लिए जाना जाता है। वो थोड़े-बहुत राजनीति से भी जुड़े हुए हैं और १९९३ में हुए मुम्बई बम हमलों के मामले में कुख्यात भी हैं। दत्त प्रसिद्ध फ़िल्म कलाकार एवं राजनीतिज्ञ सुनील दत्त एवं अभिनेत्री नर्गिस के पुत्र हैं। उन्होंने हिन्दी फ़िल्मों में सन् १९८१ में काम करना आरम्भ किया। उसके बाद उन्होंने कई प्रसिद्ध हिन्दी फ़िल्मों में अभिनय किया। उन्होंने फ़िल्मों में प्रेमी, हास्य जैसे अभिनय भी किये और अपराधी, ठग और पुलिस अधिकारी का अभिनय भी किया जिसके लिए अपने प्रशंसकों और फ़िल्म समालोचकों से अभूतपूर्व प्रशंसा प्राप्त की। दत्त को अप्रैल १९९३ में आतंकवादियों की सहायता करना, नौ मिमी पिस्टल को अवैध तरिके से अपने घर पर रखने और एके-छप्पन रायफल रखने के आरोप में आतंकवादी तथा विघटनकारी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम (टाडा) के तहत गिरफ्तार किया गया। १८ माह जेल की सजा काटने के बाद, उन्हें अप्रैल १९९५ में जमानत मिल गई। जुलाई २००७ में उन्हें छः वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई। भारत के सर्वोच्य न्यायालय ने २१ मार्च २०१३ के अपने एक निर्णय में उन्हें १९९३ के मुम्बई बम विस्फोट मामले में पाँच वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई।
संजय दत्त
२०१२ में संजय दत्त
जन्म
संजय बलराज दत्त
29 जुलाई 1959 (आयु 58)
मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत
व्यवसाय
फ़िल्म अभिनेता, निर्माता, हास्य अभिनेता, राजनीतिज्ञ, दूरदर्शन प्रस्तोता
जीवनसाथी
ऋचा शर्मा(१९८७–१९९६) (निधन)
रिया पिल्लई (१९९८–२००५) (तलाक)
मान्यता दत्त (२००८–अब तक)
बच्चे
त्रिशाला, शहरान, इक़ारा
माता-पिता
सुनील दत्त
नर्गिस
संजू बाबा पर बनी फिल्म का टीजर आ गया है