‘ससुराल सिमर का’ के 14 साल के चाइल्ड आर्टिस्ट की सड़क हादसे में मौत

‘ससुराल सिमर का’ के 14 साल के चाइल्ड आर्टिस्ट की सड़क हादसे में मौत गुरुवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर के बाहरी इलाके में उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई थी, जिसके बाद ये दर्दनाक हादसा हुआ. कार में शिवलेख के साथ उनके माता-पिता और एक तीसरा शख्स भी मौजूद था. तीनों को हादसे में गंभीर चोट आई है.
रायपुर के पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने इस घटना को कंफर्म किया है. पुलिस के मुताबिक, ये दुर्घटना गुरुवार को दोपहर 3 बजे धारसिवा (Dharsiwa) इलाके के पास हुई. कार-ट्रक की टक्कर के बाद शिवलेख की मौके पर ही मौत हो गई, उनकी मां लेखना, पिता शिवेंद्र सिंह और तीसरा शख्स नवीन सिंह घायल हैं. शिवलेख की मां की हालत नाजुक बनी हुई है.