The Best friendship day Hindi status Shayari with images


1. लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास है.
————————————————

2. तु कितनी भी खुबसुरत क्यूँ ना हो एे ज़िंदगी,
खुशमिजाज़ दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगती.
————————————————

3. परवाह नहीं अगर ये जमाना खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है, दोस्त मेहरबां रहे.

4. जिंदादिली से जीते है जिंदगी अपनी,
दोस्ती में बसती है जान अपनी.
————————————————

5. हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिये दोस्ती छोड़ दे,
हम वो है जो दोस्ती के लिये हजारों मस्तानी छोड़ दे.
————————————————

6. जिसको बसना है ज़न्नत में वो बेशक़ जाकर बसे,
अपना तो आशियाना भाईयों के दिल में है.


also like :-
Ab Mujhe Apni Hi Zindagi Se Pyar Nahi Raha Hindi Shayari For GF
One thought on “The Best friendship day Hindi status Shayari with images”