The Secret of Successful Birthday Special Nutan Indian actress about life
The Secret of Successful Birthday Special Nutan Indian actress about life

जानें अभिनेत्री नूतन के बारे में खास बातें
अभिनेत्री नूतन की आज 77वीं जयंती है। नूतन का जन्म चार जून 1936 को मुंबई में पढ़े लिखे और सभ्रांत परिवार हुआ था।
नूतन की माता का नाम शोभना सामर्थ और पिता का नाम कुमारसेन सामर्थ था। अभिनेत्री नूतन का असली नाम नूतन समर्थ था। कुमारसेन फिल्म डायरेक्टर थे।
इस अभिनेत्री को अभिनय की कला विरासत में मिली थी, लेकिन फिल्मों में काम करने के लिए उन्हें भी काफी मेहनत करनी पड़ी।
नूतन ने बाल कलाकार फिल्म नल दमयंती से अपने फिल्मी करियर को शुरूआत की थी।
नूतन की मां ने ही अपनी बेटी की प्रतिभा को पहचान कर 1950 में प्रदर्शित होने वाली फिल्म हमारी बेटी में नूतन को लांच किया।
नूतन ने बहुत कम समय में ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया। उन्होंने 1955 में प्रदर्शित फिल्म सीमा में विद्रोहिणी नायिका की सशक्त किरदार को रूपहले पर्दे पर साकार किया। फिल्म सीमा में दमदार अभिनय के लिए नूतन को अपने सिने करियर का अपना पहला फिल्म फेयर पुरस्कार प्राप्त हुआ।
वर्ष 1958 में प्रदर्शित फिल्म सोने की चिडिया के हिट होने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में नूतन के नाम का डंका बजने लगा। 1969 में प्रदर्शित फिल्म सुजाता में नूतन ने अछूत कन्या के किरदार को रूपहले पर्दे पर साकार किया, जिसके लिए वे दूसरी बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित की गई।
नूतन जब शोहरत के शिखर पर पहुंच गई तो उन्होंने उस जमाने के सभी दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया। नूतन की प्रतिभा केवल अभिनय तक ही सीमित नहीं थी, बल्कि वे गीत और गजल लिखने में भी काफी दिलचस्पी लेतीं थी।