Yamla Pagla Deewana Phir Se posters and Official Teaser release
आज शाम को ‘यमला पगला दीवाना : फिर से’ मूवी का टीजर रिलीज़ होने जा रहा है.
यह मूवी ‘यमला पगला दीवाना’ फिल्म की सीरिज 3 है.
जैसे ‘यमला पगला दीवाना’ में आपने इन देओल परिवार को एक साथ फिल्म में देखा था.
इस बार भी यह तीनो एक साथ फिर से नज़र आयेंगे पर इस बार बॉबी देओल कुछ अगर ही नज़र आयेंगे.
मीडिया के उनुसार एक कास बात यह है की यह एक ऐसा परिवार है जो एक साथ बॉलीवुड के परदे पर नज़र आया है. फिल्म के मदीयम से.
पर इनदिनों बॉबी देओल अभी बहुत चर्चा में नज़र आ रे क्यू की वो अभी ‘रेस 3’ में सलमान खान से साथ नज़र आ रे है.
न्यूज़ वेबसाइट से यह बताया जा रहा है की यह तीनो इस फिल्म में गुजरती अंदाज़ में नज़र आयेंगे. और यह भी पता चला है की इस फिल्म के लिए इन्होने गुजरती भाषा भी सीखी है.
फिल्म का पोस्टर रिलीज़ होने बाद यह जानकारी भी प्राप्त हुई है की गुरुवार को फिल्म का टीजर भी रिलीज़ होगा.
‘यमला पगला दीवाना फिर से’ इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।