आप इस बच्चे को तो जरुर जानते होगे ‘पीछे तो देखो’ बोल कर ये बच्चा ख़ुद आगे निकल गया
You must know this child Look back by saying this child himself went ahead | आप इस बच्चे को तो जरुर जानते होगे ‘पीछे तो देखो’ बोल कर ये बच्चा ख़ुद आगे निकल गया जैसा की हम आपको कुछ बताना चाहते है की बच्चे का असल नाम अहमद शाह है, बंदा सोशल मीडिया स्टार बन चुका है, मीम पेज के एडमिन और आम जनता ने सिर आखों पर बैठा रखा है. आज उसके फ़ेसबुक पर लगभग 3 लाख फ़ॉलोअर्स हैं और हर रोज़ हज़ारों मीम बनते हैं सो अलग. और सब इस बच्चे को बहुत प्यार करते है सब उसके गुल-गुले गाल पर फ़िदा हैं, उससे सोशल मैसेज वाले विज्ञापन कराए जा रहे हैं.